हर वो समाचार को एक बेहतरीन अंदाज में पायें जो आप अक्सर चैनल और न्यूज़ पेपर में नहीं पा सकते हैं ! इस अचार युक्त समाचार पढ़ते वक़्त आपके जीभ से निकलने वाली चटकारा कि आवाज़ इतनी जोरदार होनी चाहिए कि सत्ता और व्यवस्था में बैठे लोगों के कान के पर्दें हिल जाएँ !

Wednesday, June 8, 2011

आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा !



कालाधन के मुद्दे पर अपन बाबा का समर्थन क्या किया लोग ताने देने लगे ---- बाबा बन जा रहे हैं संपादक जी , भगोड़े हो गए संपादक जी वगैरा वगैरा ... ऐसा है बाबा का बोल वचन आपने सुना नहीं है इसलिए या सुना भी है तो ध्यान नहीं दिया है , ध्यान भी दिया तो कलकुलेशन में मात खा गए .. अपन तो पूरा हिसाब किताब रखता है इसलिए गौर से सुनो और गुणों ,भेजे में बात को डालो और मेरे साथ मोर्चा संभालो ..बात ये है कि बाबा ने विदेश में जमा जितने काले धन का हिसाब बताया है वह अगर भारत वापस आ गया और उसे देश के सभी नागरिको के बीच बांटा गया तो एक एक आदमी को लाख लाख रूपये से ज्यादा मिलेंगे . यहाँ मुफ्त की संपादकी कर रहा हूँ बाबा की कृपा से लाख दो लाख मिल गए तो गरीब पत्रकार का भला जो हो जायेगा . अपन ने तो तैयारी भी कर ली है . बी पी एल कार्ड की जरुरत पड़े तो वह भी बनवाने की जुगत लगा ली है . परिवार के सदस्यों का फर्जी संख्या भी बढाने का सोच रखा है पत्नी को राजी कर लिया है कि असल में न सही कागजो पर ही अपन की तीन तीन बीबिया लिखने की मंजूरी दे दो. बात पत्नी को भी पैसा सुहा गया . तैयार हो गयी कि माल मिलता हो तो कृष्ण जैसा सैकड़ो पटरानी रख लीजिये अपन बर्दाश्त करूंगी . उन्होंने तो यहाँ तक कहा कि कौरवो के बाप भी बन जाईये मंजूर ! भाई लोग , लक्ष्मी की माया है कि गृहलक्ष्मी भी सौतन के नाम पर भी पुचकारे . बैठे बिठाये बाबा अपनो का कल्याण करने में जुटे हैं और आपसब हैं कि बेचारे की लंगोट खीचने में व्यस्त हो गए हैं बाबा कह रहे है आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा और आप हैं कि जांघ खुजलाने में लगे हैं .
तो अब बताइए कितने लोग बाबा के " आशीर्वाद " से कृतार्थ होने को तैयार हैं ....
कल फिर आऊंगा तो गिनकर बाबा तक सन्देश पंहुचा दूंगा
फ़िलहाल तो जय बाबा ..
जोहार
योगेश किसलय

No comments:

Post a Comment