हर वो समाचार को एक बेहतरीन अंदाज में पायें जो आप अक्सर चैनल और न्यूज़ पेपर में नहीं पा सकते हैं ! इस अचार युक्त समाचार पढ़ते वक़्त आपके जीभ से निकलने वाली चटकारा कि आवाज़ इतनी जोरदार होनी चाहिए कि सत्ता और व्यवस्था में बैठे लोगों के कान के पर्दें हिल जाएँ !

Sunday, June 19, 2011

तम्बू डालो और व्यवस्था की बम्बू करो !


अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की राह पर हर कोई चलने को छटपटा रहा है . अनशन और हड़ताल की तो मानो झड़ी लग गयी है . बीबी ने खाना देने में देर कर दी तो हड़ताल , बेटे को पॉकेट मनी नहीं मिली तो अनशन ..इसी से प्रेरित होकर रांची के ऑटो चालको ने धमकी दे दी है कि अगर उनके परमिट की चेकिंग हुई तो ऑटो चालक हड़ताल पर चले जायेंगे . प्रशासन भी इस धमकी पर सटक गया . बोला बिना परमिट के गाड़ी चलाओ कोई नहीं रोकेगा . वाह रे सत्याग्रह का यह आलम .. अपने पास चिंदी चोर साहब भी आये बोले छाप दीजिये अगर सेंधमारी करते पुलिस ने पकड़ा तो अनशन पर चले जायेंगे ..बिंदा डाकू भी आया बोला अगर डकैती करते हुए किसी ने रोका तो समझो कि हड़ताल तय . छिछोरे लडको ने भी अर्जी विज्ञप्ति भेजकर कहा है कि अगर लडकियों को छेड़ते हुए डिस्टर्ब किया तो राजभवन के सामने तम्बू लगा देंगे . सत्याग्रह नामक अस्त्र इतना पोपुलर होगा गांधीजी ने भी नहीं सोचा था . उन्हें पता होता कि हर वर्ग इसका इस्तेमाल करेगा तो सबके लिए अलग अलग तरह के आन्दोलन तय कर देते . भ्रष्टो के लिए अलग सत्याग्रह , चोरो के लिए अलग आन्दोलन , अपराधियों के लिए अलग अनशन और छिछोरो के लिए अलग तरह का हड़ताल . अब तो संत किस लिए आन्दोलन कर रहे हैं और चोर भाई लोग किस लिए यह पता ही नहीं चलता . सब लोग बगल में तम्बू लिए फिर रहे हैं जहाँ उनके धंधे में अड़चन लाने की कोशिश की गयी फटाक से दरी बिछाया तम्बू ताना और बैठ गए अनशन पर . तम्बू दरी की बिक्री बढ़ गयी है . जय हो अन्ना जय हो बाबा ...अपन भी सोच रहा हूँ कि कही डाका डाल लू या लडकियों को छेड़कर आ जाऊ..इडियट न्यूज़ वालो ने वेतन तो नहीं दिया कम से कम दरी तम्बू का तो इंतजाम कर देते ..
चलो अपन दरी तम्बू के लिए ही अनशन पर बैठने का जुगाड़ लगाने चला ..
फिलहाल तो योगेश किसलय का जोहार

No comments:

Post a Comment